दशहरा से पहले रेलवे कर्मचारियों को मिला तोहफा, सरकार ने किया बोनस का ऐलान

7th Pay Commission: दशहरा, दिवाली के त्योहारों से पहले ही सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुश कर दिया है. सरकार ने फेस्टिव सीजन में रेलवे के करोड़ों कर्मचारियों को खुशखबरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रेल

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

7th Pay Commission: दशहरा, दिवाली के त्योहारों से पहले ही सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुश कर दिया है. सरकार ने फेस्टिव सीजन में रेलवे के करोड़ों कर्मचारियों को खुशखबरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रेलवे कर्मचारियों बोनस को मंजूरी मिल गई है. सरकार ने रे्लवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का ऐलान किया है.

कितना मिलेगा बोनस

केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बोनस के तौर पर कुल 78 दिनों का बोनस देने का फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले से 11,72,240 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. सरकार ने कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए बोनस देने का ऐलान किया है. उन्हें 78 दिन की सैलरी बोनस के तौर पर मिलेगी. इस पर सरकार करीब 2029 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. हर साल सरकार की ओर से दशहरा-दिवाली से पहले प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का ऐलान किया जाता है.

खाते में आएंगे कितने रुपये

सरकार के इस फैसले से रेलवे के प्रत्येक कर्मचारियों के खाते में अधिकतम 17,951 रुपये बोनस के तौर पर आएंगे. सरकार ने सभी वर्ग के कर्मचारियों को बोनस का फायदा देने की बात कही है. ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर , स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, हेल्पर, ग्रुप सी स्टाफ, प्वाइंट्स मैन, मिनिस्टि्रयल स्टाफ इसमें सब शामिल है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Team India WTC Final Scenario: WTC फाइनल में भारत का पहुंचना पक्का, बना ये समीकरण... ऑस्ट्रेल‍िया को सरप्राइज देगा श्रीलंका

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now